Knee Darkness Removal At Home: घुटने का कालापन कैसे दूर करें | Knee Dark Spot Remover | Boldsk

2020-08-26 12

Tanning and darkening of elbows is one of the most difficult and stubborn areas from where removing these black spots becomes a task. But there are certain home remedies that will help you to get rid of dark and black elbows.Make a paste of baking powder using water. Apply the paste on the dark knees and leave for about five minutes. After five minutes wet your hands and start scrubbing the knees where the baking soda is placed for 7-10 minutes.

आजकल हर लड़की शार्ट ड्रैसेज पहनकर मॉडल्स की तरह ग्लैमर्स दिखना चाहती है। मगर इस तमन्ना के आड़े कई बार काली टांगें आ जाती हैं, जो देखने में भद्दी लगती है और आप शार्ट ड्रैसेज नहीं पहन पाती। हालांकि इसके लिए लड़कियां बहुत ज्यादा मेहनत भी करती हैं लेकिन उन्हें मनचाहा रिजल्ट नहीं मिलता क्योंकि अपनी टांगों की उतनी केयर नहीं कर पाती जितनी वो अपने चेहरे की करती हैं। आप चाहें तो अपनी टांगों की एक्सट्रा केयर करके उन्हें गोरा और ग्लैमर्स बना सकती हैं और मनचाही ड्रैस पहन सकती हैं।

#KneeDarknessRemovalAtHome #KneeDarkSpotRemover #KneeDarkRemove